4 लेन होगा सिंहस्थ बायपास,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने लिया फैसला

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में बुधवार को उज्जैन सिंहस्थ बायपास को टू लेन से 4 लेन करने पर मुहर लग गई है। इसकी लागत 701 करोड़ होगी और 20 किमी रोड बनाई जाएगी। उज्जैन-इंदौर के बीच 48 किमी का फोर लेन ग्रीन फील्ड रोड बनेगा। 1370 करोड़ की लागत वाली इस सडक़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। यह सडक़ पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगी। हिंगोरिया देपालपुर के बीच टू लेन रोड बनेगी। 32 किमी सडक़ के निर्माण की लागत 239.38 करोड़ की लागत आएगी। इसके साथ ही एक हफ्ते की विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में जर्मनी और लंदन से मिले 78 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर चर्चा की। वहीं उद्योग विभाग से संबंधित रियायतों और विधानसभा के शीत कालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर भी मंत्रियों से विचार-विमर्श किया गया।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 884 एकड़ जमीन आवंटन की तैयारी
प्रदेश में इसी माह सात दिसम्बर को नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान नवकरणीय ऊर्जा के मैन्युफैक्चरिंग पाट्र्स बनाने 884 एकड़ जमीन निवेशकों को दी जाएगी। पहले 442 एकड़ जमीन चिह्नित की गई थी। अब 442 एकड़ जमीन और आरक्षित कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में किसान, महिला, युवा और गरीब के कल्याण के लिए सभी जिलों में 11 से 26 दिसम्बर तक जन कल्याण पर्व भी मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए बैठक लेंगे और जनप्रतिनिधियों से शामिल होने को कहेंगे। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि देश भर में 500 गीगावॉट सोलर एनर्जी के लिए काम हो रहा है। इसको लेकर एमपी भी तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए नवीकरणीय ऊर्जा में लगने वाली सामग्री के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्क बनाने के लिए एमपी का चयन हुआ है। नर्मदापुरम जिले के बाबई मोहासा में इसके लिए 442 एकड़ जमीन चिह्नित थी। यहीं पर442 एकड़ जमीन और दी जाएगी। इस तरह कुल 884 एकड़ जमीन मैन्युफैक्चरिंग का काम करने वाले निवेशकों को दी जाएगी। इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग करेगी।

यूके और जर्मनी होंगे जीआईएस पार्टनर
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम ने पिछले दिनों लंदन और जर्मनी की यात्रा के दौरान इन्वेस्टमेंट को आकर्षित किया है। यूके और जर्मनी फरवरी 2025 में होने वाली जीआईएस में पार्टनर होंगे। निवेशकों के साथ संवाद के दौरान 78 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि लंदन प्रवास के दौरान सीएम यादव ने संविधान दिवस पर बाबा साहब को सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। जहां भी सीएम गए वहां भारतीय मूल के लोगों ने स्वागत किया। जर्मनी में नई फ्रेंड्स आफ एमपी टीम का गठन किया गया है। वारविक यूनिवर्सिटी के रिसर्च ग्रुप का दौरा भी सीएम ने किया है। 2025 प्रदेश में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। विज्ञान, उद्योग, एमएसएमई, टेक्नोलॉजी, माइनिंग, नवीनीकरण, उर्जा, उद्यानिकी आदि विभागों की साल भर तक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

सोयाबीन और धान खरीदी की समीक्षा करेंगे मंत्री
विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम यादव ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि सोयाबीन और धान के उपार्जन की समीक्षा मंत्री अपने प्रभार के जिलों में करें। 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक खरीदी की जाना है। इसके अंतर्गत अब तक 77 हजार से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मीट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है। रोज 20 हजार मीट्रिक टन की खरीदी औसतन हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *