पंचमी में भाजपाई धूम, विधायक चैतराम भी थिरके भाजपा कार्यकर्ताओं संग

दंतेवाड़ा, 01 अप्रैल।  विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद लोकसभा का बिगुल फूंकने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है ।इसी बीच नए विधायक चैतराम अटामी को रंगपंचमी के दिन चितालंका में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जमकर होली खेलने का अवसर आखिर मिल ही गया ।विधानसभा चुनाव से थके कार्यकर्ताओ ने अपने विधायक संग जमकर फाग में थिरके भी ।

इस मौके पर अटामी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, खिलेंद्र ठाकुर,उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश, दंतेश्वरी सोरी, कुंती झरना, सरिता उइके, महिला मोर्चा अजजा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, जिलाध्यक्ष महिला विंग ममता गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ से पदाधिकारी कविता अग्रवाल, सुचित्रा साठवाने,पार्षद सुमन ठाकुर, अध्यक्ष जनपद सुनीता भास्कर,सरिता उइके,कमला विनय नाग,कौशल्या साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपाई पंचमी का आनंद उठाने पहुचे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *