एक और फ्लाइट की सौगात बस्तर को

जगदलपुर, 31 मार्च।  नक्सल प्रभावित बस्तर को हवाई सेवाओं से जोड़ने की कवायद  धीरे धीरे पूरी होती जा रही है.अब हैदराबाद रायपुर वाया जगदलपुर होते हुए एक और फ्लाइट शुरू हो गई है.आज 31 मार्च से हैदराबाद से पहली बार इंडिगो की फ्लाइट बस्तर की धरती पर पहुंची. हैदराबाद से 70 यात्रियों ने जगदलपुर के लिए सफर किया और जगदलपुर से रायपुर के लिए 75 यात्री पहली बार इंडिगो की फ्लाइट का लाभ उठाया.इससे पहले एयरलाइंस की फ्लाइट हैदराबाद जबलपुर वाया जगदलपुर के बीच शुरू हुई थी.बस्तर में लंबे अरसे से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट की मांग हो रही थी लेकिन विमानन कंपनियां ने दिल्ली के आसपास के बड़े शहरों तक फ्लाइट की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. उड़ान सेवा के तहत अब तक तीन फ्लाइट बस्तर से उड़ने भर रहीं हैं.जगदलपुर से दिल्ली के लिए सप्ताह में 2 दिन इंडिगो अपनी सर्विस उन जवानों के लिए शुरू की है जो नक्सल मोर्चे पर काम कर रहें हैं. इसके साथ बस्तर में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.बस्तर को राजधानी से जोड़ने के लिए एकमात्र विकल्प सड़क मार्ग था ऐसे में इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है.जगदलपुर से रायपुर हो या जगदलपुर से हैदराबाद जाना हो लोगों को केवल सड़क मार्ग पर ही निर्भर होना पड़ता था.ऐसे में विमानन कंपनियों ने यहां से सेवाएं शुरू कर लोगों को राहत पहुंचाई है.आने वाले समय में दिल्ली तक उड़ान भरने वाली कंपनियों से जिला प्रशासन एमओयू करने प्रयास कर रहा है. आज 31 मार्च को पहली फ्लाइट जैसे ही मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंची उसका स्वागत वाटर कैनन से किया गया.विमान से पहुंचे यात्रियों को स्थानीय एयरपोर्ट कर्मियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया साथ ही पहली बार इंडिगो सेवा से रायपुर जाने वाले यात्रियों को भी पुष्पगुच्छ देकर विदा किया गया.इंडिगो सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने खुशी जाहिर की है तो वही जिला कलेक्टर ने भी सेवाओं के शुरू होने से बस्तर का विकास होने की बात कही है.गौरतलब है कि बस्तर नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घायल जवानों या आम लोगों को इमरजेंसी के दौरान सड़क मार्ग से भेजा जाता था.मेडिकल कंडीशन को देखते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायल जवानों को केवल रायपुर तक ही ले जाया जा सकता था.मगर अब  नियमित विमान शुरू होने से इन सब समस्याओं से राहत मिलने के आसार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *