सुकमा, 01 अप्रैल। सुकमा जिले के टेटमड़गु इलाके में आज जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई । जिसमे एक माओवादी मारा गया.
पुलिस अधिक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि डीआरजी व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे, टेटमड़गु के पास पहुंचे थे कि घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस बल पर फारिंग शुरू कर दी जवानों के द्वारा नक्सलियों को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादियों को मार गिराया ।
श्री चव्हाण ने बताया कि मौक़े से हथियार व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है । जवानों की सर्चिंग जारी है.