जगदलपुर 28 मार्च लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान ने इटंरस्टेट सीमा में स्थित चेक पोस्ट का बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया और स्थैतिक निगरानी दलों को वाहनों का सघन जांच किये जाने कहा।
उन्होंने इस दौरान ओड़ीसा राज्य से लगी हुई अंतर्राज्यीय सीमा के धनपूंजी, भेजापदर एवं तारापुर चेक पोस्ट का जायजा लिया तथा स्थैतिक निगरानी दलों को सीमा से नकदी, आभूषण एवं शराब के परिवहन पर कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री प्रधान ने उक्त स्थानों में विशेष चौकसी हेतु वाहन, कैमरे इत्यादि की जरूरत को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।