कोण्डागांव, 28 मार्च जिले में मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में स्टीकर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी व्यस्त चैक चैराहों एवं बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग एवं खाद्य विभाग द्वारा आने जाने वाले सभी वाहनों को रोकर उनमें मतदाताओं मतदान हेतु जागरूक करने वाले स्टीकर लगाकर चालकों को मतदान तिथि एवं समय के संबंध में जानकारी दी गयी।
जिसमें बस्तर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल एवं कांकेर लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक के संबंध में मतदाताओं को बताया गया। इस अभियान के तहत एक दिन में 05 हजार से अधिक स्टीकर्स वाहनों में लगाये गये।