23 अप्रैल को होगी प्राक्चयन परीक्षा
जगदलपुर 2 मार्च शासकीय कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत कक्षा 06 वीं में प्रवेश हेतु 21 अप्रैल 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। संस्था के अंतर्गत कक्षा 06वीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 28, अनुसूचित जाति के लिए 05, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 01 और सामान्य वर्ग के लिए 01 कुल 35 सीट निर्धारित है। उक्त सीटों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें सम्बन्धित अभ्यर्थी छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है।
इस चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वर्तमान शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 05 वीं में अध्ययनरत छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी छात्राओं को बस्तर संभाग का निवासी होना अनिवार्य है, इस हेतु जाति एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा उपरान्त मेरिट के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में संस्था में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक उपस्थित होकर प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है।