सुकमा , 26 मार्च। आचार संहिता लगते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश मे SST टीम एवं सुकमा पुलिस हरकत में आई है जैसा की लोकसभा का चुनाव का जबसे तारीखो का ऐलान हुआ है तबसे पुरे जिले मे निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है सोमवार की सुबह पूर्व आबकारी मंत्री और बस्तर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा का सुकमा दौरा था जिसमे जेलबाडी सुकमा के चेकपोस्ट मे बस्तर लोकसभा के प्रत्यासी कवासी लखमा की वाहनों की सुकमा पुलिस और SST टीम के द्वारा आज सुबह किया गया चेकिंग सुकमा पुलिस के द्वारा निष्पक्षता के साथ लगातार वाहनों की हो रही चेकिंग जिला भर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुकमा पुलिस के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था,जगह जगह बने है चेक पोस्ट आम नागरिक के साथ साथ वीआईपी और वीवीआईपी की भी वाहनों की हो रही लगातार जांच।