दंतेवाड़ा, 26 मार्च। जिले से सदस्य रहे मौजूद दंतेवाड़ा-बीते माह कोवासी कुटमा समाज का विराट सम्मेलन गीदम जावंगा में हुआ था जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर में रही थी ।हजारों की संख्या में देश भर से समाज के लोग एकत्र होकर कार्यक्रम को सफल किये थे ।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते समाज ने कोंडागांव माकड़ी में शपथ ग्रहण कर सदस्यों को समाज हित में काम करने दायित्व सौंपा ।इस कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष बोमड़ा कोवासी भी सदस्य साथियों के साथ समारोह में उपस्थिति दी ।