महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की 58 वी पुण्यतिथि मनायी गयी

जगदलपुर, 26 मार्च   सिरासर चौक में आज बस्तर के  महापुरुष वीर सपूत अमर बलिदानी बस्तर रियासत के  20 वें महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की सादगी पूर्ण सौम्यता पूर्ण शांतिपूर्ण व मर्यादित, अनुशासित ढंग से 58 पुण्यतिथि  मनायी गयी उनके पोते महाराज कमल चंद्रभज देव ने इस अवसर पर उनके बलिदान के ऊपर बहुत सुंदर उद्बोधन किया राजपुरोहित जोगेंद्र महापात्र ने अपनी वक्तवय मे कहा की किस प्रकार बस्तर रियासत के महाराज ने अपने रियासत के लोगों के लिए हक की लड़ाई लड़ी उनको न्याय दिलवाया आज भी बस्तर के क्षेत्रो में बस्तर महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव बस्तर लोगों के लिए सम्माननीय व आदरणीय है उन्होंने अपनी रियासत के लोगों के लिए बलिदान दिया उनके साथ कुछ आदिवासी भी बलिदान का हिस्सा रहे हैं  वहां मौजूद सभी सामान्यीयजन ने भी अपने-अपने वक्तव्य रखें।

इस अवसर पर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव, सुकमा जमींदार परिवार से कुमार जयदेव, राजगुरु परिवार से नवीन ठाकुर, कुंवर परिवार से सुमित सिंह, राजपुरोहित जोगेंद्र महापात्र, बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, राजबहादुर राणा, शक्तिसिंह चौहान, निठू भदौरिया, अनिल लुक्कड़, दशरथ कश्यप,  सिकंदर ठाकुर, मांझी, चालकी, पटेल, पुजारी, मेंबर, मेंबरीन , सहित जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। -: सिरासर चौक में आज बस्तर के  महापुरुष वीर सपूत अमर बलिदानी बस्तर रियासत के  20 वें महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की सादगी पूर्ण सौम्यता पूर्ण शांतिपूर्ण व मर्यादित, अनुशासित ढंग से 58 पुण्यतिथि  मनायी गयी उनके पोते महाराज कमल चंद्रभज देव ने इस अवसर पर उनके बलिदान के ऊपर बहुत सुंदर उद्बोधन किया राजपुरोहित जोगेंद्र महापात्र ने अपनी वक्तवय मे कहा की किस प्रकार बस्तर रियासत के महाराज ने अपने रियासत के लोगों के लिए हक की लड़ाई लड़ी उनको न्याय दिलवाया आज भी बस्तर के क्षेत्रो में बस्तर महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव बस्तर लोगों के लिए सम्माननीय व आदरणीय है उन्होंने अपनी रियासत के लोगों के लिए बलिदान दिया उनके साथ कुछ आदिवासी भी बलिदान का हिस्सा रहे हैं  वहां मौजूद सभी सामान्यीयजन ने भी अपने-अपने वक्तव्य रखें।

इस अवसर पर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव, सुकमा जमींदार परिवार से कुमार जयदेव, राजगुरु परिवार से नवीन ठाकुर, कुंवर परिवार से सुमित सिंह, राजपुरोहित जोगेंद्र महापात्र, बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, राजबहादुर राणा, शक्तिसिंह चौहान, निठू भदौरिया, अनिल लुक्कड़, दशरथ कश्यप,  सिकंदर ठाकुर, मांझी, चालकी, पटेल, पुजारी, मेंबर, मेंबरीन , सहित जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *