झांसें में आया महेंद्रा शो रूम का कर्मचारी ,भागे टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लुटकर

 जगदलपुर। दो नाबालिग बालकों ने गाड़ी खरीदने का झांसा देकर महिंद्रा शो रूम की थार गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस मामले में महेंद्र शो रूम के कर्मचारी की रिपोर्ट पर परपा पुलिस ने अपराध कायम किया है।बस्तर में पहली घटनाक्रम से पुलिस हतप्रभ थी लेकिन परपा पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस घटनाक्रम में दो नाबालिग बालकों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है जिसमें से एक बालक को गिरफतार कर लिया गया है वहीं दूसरा फरार है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय जनपद पंचायत के पंडरीपानी में बी. आर. बालाजी महिन्द्रा शो रूम है जिसमें राहुल विश्वास नामक व्यक्ति काम करता है।

कर्मचारी राहुल विश्वास के पास 18 मार्च 2024 समय04.52 शाम को मो. नं. 7587766530 से महिन्द्रा थार गाड़ी खरीदने के लिए फोन आया। वहीं दूसरे दिन 19 मार्च 2024 को गाड़ी के टेस्ट ड्राईव के लिए ग्राम तोकापाल में मोबाइल धारक को बुलाया। ठगों ने गाड़ी घर में दिखाने हेतु तोकापाल से लगभग 8 किलोमीटर अन्दर लेके गए एवं बीच रास्ते में गाँव एर्राकोट के पाण्डूपारा में गाड़ी रूकवाकर विडियों बनाने के बोले। शातिर ठग इतने चालाक थे कि महेंद्रा के कर्मचारी राहुल विश्वास व उसके साथी दिलीप पाण्डे को गाड़ी से उतरने के लिए बोले । खुद ठग व उसके साथी ड्राइविंग सीट में बैठ गए और मैनेजर को गाड़ी का विडियों बनाने बोले और खुद गाड़ी को स्पीड में चलाकर ले गए और वापस ही नही आए ।

ठगों ने इस बीच अपने मोबाइल फोन को भी बंद कर दिए । कर्मचारी राहुल विश्वास को ठगने वाले में एक लड़का पतला दुबला लम्बा एवं एक लड़का थोड़ा ठिगना था । दोनों का उम्र 18 – 20 साल है । उक्त वाहन शो रूम की गाड़ी महिन्द्रा थार जिसका टीआर नं- सीजी-17-टीसी-262G है, को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है और एक ठग का मोबाईल नंबर. 7587766530 हैं । प्रार्थी राहुल विश्वास की रिपोर्ट पर ठगों के खिलाफ धारा 379 व 34 के तहत् अपराध कायम किया गया। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *