जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र जगदलपुर के महारानी वार्ड में तलवार लेकर उत्पात मचाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है इस पर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मंडी गेट के पास 19 मार्च 2024 को तलवार लेकर अनिकेत गजभिए उत्पात मचा रहा था जब उसे रोकने की कोशिश किया गया तो वह प्रार्थी पर ही हमला बोल दिया।
इस मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने महारानी वार्ड से 24 घंटे के अंदर अनिकेत गजभिए को तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी अनिकेत गजभिए के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया।