हमर राज से सोनी सोरी हो सकती है लोकसभा उम्मीदवार

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए रणभेरी बज चुका है और अब राजनीतिक दल हाथ -पैर मारना शुरू कर दिया है। इसी कार्यक्रम के तहत् मंगलवार 19 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ की नवोदित पार्टी हमर राज ने भी चुनावी कवायद शुरू कर दिया है। मुरिया सदन धरमपुरा में कोंडागांव से लेकर कोंटा तथा बीजापुर से नारायणपुर तक के नेतागण जुटे। सर्वप्रथम सभी नेताओं ने हमर राज के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद नेताम को चुनाव मैदान में उतरने को कहा लेकिन वह पिछे हट गये। अब पूर्व आम आदमी पार्टी नेत्री सोनी सोरी को लड़ाने की तैयारी है वहीं दो ऐसे नाम को सामने किया गया है जिसको अपने गांव में पहचानते तक नहीं है।

19 मार्च 2024 की बैठक में हमर राज से जुड़े लोगों ने दलील दी कि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस बड़े-बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है तो क्यों ना पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमर राज के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद नेताम को मैदान में उतारा जाए तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। दूसरी तरफ भानुप्रतापपुर के विधायक प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम जोकि राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनके नाम को भी आगे बढ़ाया गया किंतु उपचुनाव व विधानसभा चुनाव में बड़े हार के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया। हमर राज पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विगत कई दिनों से आदिवासियों के बड़े-बड़े मुद्दे सामने आए लेकिन कोई भी बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं किया। महिला नेत्री सोनी सोरी बीजापुर जिले में आदिवासियों पर हो रहे हमलों को लेकर बतौर समाज सेवी उन्होंने हर मंच पर उठाया किंतु हमर राज पार्टी के बैनर का इस्तेमाल ही नहीं किया।हमर राज पार्टी का वर्तमान सरकार के प्रति स्टैंड ठीक नहीं होने से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संदर्भ में हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम से चर्चा करने की कोशिश किया गया किंतु मोबाईल बंद होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका यदि समाचार प्रकाशित होने के बावजूद किसी प्रकार की आपत्ति हो तो उनके पार्टी का स्टैंड प्रकाशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *