भानपुरी। बस्तर जिले के भानपुरी तहसील क्षेत्र में एक करुण घटना सामने आई जिसने अपने पिता का संस्कार किया । दो दिन पूर्व 19 मार्च 2024 को भानपुरी निवासी पीएन राव का निधन हो गया था।
स्व. राव के पुत्र नहीं होने पर पुत्री ने अपना धर्म निभाया और पिता के शव को मुखाग्नि हो गई । स्व. राव की पुत्री वर्षिता राव शासकीय एग्रीकल्चर कॉलेज भानपुरी में अध्ययनरत हैं जिसकी 19 मार्च को परीक्षा थी जिससे वह वंचित हो गई। वर्षिता राव पुत्री होने के बावजूद भी अपना धर्म निभाया।