पुलिस नक्सली मुठभेड़ दो नक्सली ढेर

बीजापुर, 16 मार्च। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कल रात दो नक्सली मारे गए। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि बेद्रे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिडमेटा, कामालंका के जंगलों में इन्द्रावती कमेटी के माओवादी उपस्थित होने की सूचना मिली थी, इस पर जिला रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स कल शाम हिडमेटा के जंगल की ओर निकली थी इसी बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ हुई जिसमें दो नक्सली मारे गए। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
श्री यादव ने बताया कि सुरक्षाबल द्वारा हिडमेटा के जंगल में माओवादी कैम्प को ध्वस्त किया और मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, इलाके में सघन गश्त जारी है।  इधर शुक्रवार को एक बड़े नक्सली नेता सुधाकर को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुंडेम और पूवर्ती के मध्य जंगल में हुई है। सुधाकर पर आठ लाख का इनाम घोषित है। पुलिस ने बताया कि डीआरजी बीजापुर, कोबरा 210 एवं थाना बासागुड़ा के जवान गुण्डम, पूवर्ती की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। गिरफ्तार नक्सली सुधाकर 1996 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 1996 से 2000 तक पीएलजीए सदस्य के रूप में संगठन में कार्य किया।
वर्ष 2001 से 2005 तक मद्देड़ दलम कमाण्डर के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2006 से 2008 तक पश्चिम बस्तर डिवीजन में सप्लाई टीम का प्रमुख था। उक्त नक्सली 1996 में थाना तारलागुड़ा में हुए नक्सली हमले में शामिल था। मद्देड़ एरिया कमेटी में दलम कमाण्डर के रूप में कार्य करते हुए हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, आगजनी, मारपीट, बलवा जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल रहा है। इसके विरूद्ध 108 प्रकरणों में विभिन्न थानों में स्थाई वारंट लंबित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *