बीजापुर , 16 मार्च। कंपनी के नाम से धोखाधड़ी करने वाले जी. वेंकट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। किस्टोन इंफ्रा प्राईवेट लिमिटेड – कंपनी के द्वारा आवापल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी आवापल्ली के परियोजना प्रबंधक गोट्टापाती वेंकटा सुब्रम्हण्य साई के द्वारा कार्य के दौरान कंपनी के मशीनरी भवन एवं पुल-पुलिया निर्माण सामग्री व मजदूर का उपयोग कर अपने पत्नी एवं परिवार के नाम से नई कंपनी बनाकर कंपनी को 5 करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।
प्रकरण के अरोपी गोट्टापाती वेंकटा सुब्रम्हण्य साई पिता गोट्टापाती वेंकटा वीरा कोटेश्वर राव उम्र 44 वर्ष निवासी मकान नम्बर अमुद्दालापल्ली पोस्ट बन्टूमिल्ली पास सिविलियम जिला कृष्णा आंध्रप्रदेश एवं जी. शिवा नागा ज्योति पति गोट्टापाती वेंकटा सुब्रम्हण्य साई राम निवासी आंध्रप्रदेश को गिरफ्तार कर आवापल्ली लाया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना आवापल्ली में कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।