दंतेवाड़ा. ओएनडीसी ऑनबोर्डिंग एवं राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड की डीलरशिप वितरण हेतु जिले के लैम्प्स एवं एफपीओ के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला उपसंचालक कृषि कार्यालय दंतेवाड़ा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिले भर के 75 प्रतिनिधि सहभागी हुए एवं 14 लैम्पस,चार पीएफओ को डीलरशिप का वितरण एवं एक एफपीओ का ओएनडिसी प्लेटफार्म पर ऑनबोर्डिंग किया गया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के रीजनल मैनेजर अवधेश कृष्ण, एरिया मैनेजर एन के यादव, एवं अन्य अधिकारी, ओएनडीसी के प्रतिनिधि आशुतोष,एच आई एल के प्रतिनिधि विवेक, उपसंचालक कृषि सूरज पंसारी , उपसंचालक वेटनरी डा0 श्यामा मालवीय, सहायक संचालक कृषि आई0एस0 पैकरा , सहायक संचालक उद्यानिकी डिकलेश कंवर , भूमगादी के सीईओ आकाश बढ़ावे सीसीबी नोडल छोटेलाल यादव,डीआरसीएसएवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।