जगदलपुर , १५ मार्च। बोधघाट पुलिस ने अनुकूल देव वार्ड में जुआ खेल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ,इन जुआड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विरेन्द्र कुमार करताम पिता सीनार करताम उम्र 38 वर्ष जाति महारा साकिन अनुकुलदेव वार्ड जगदलपुर,,गोपाल भारती पिता स्व. मोतीलाल भारती उम्र 42 वर्ष जाति घांसी अम्बेडकर वार्ड जगदलपुर जगदलपुर व राजेश शार्दूल पिता गंगाराम शार्दूल उम्र 32 वर्ष जाति माहरा साकिन अनुकुलदेव वार्ड मौके पर ताश के 52 पत्ते के साथ रूपये पैसा का दांव लगाकर खेल रहे थे।