केशकाल, 15 मार्च । कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत केशकाल के रोजगार गारंटी कार्यालय परिसर में पिछले कई वर्षों से लावारिश हालात में पड़े हैं ।शौचालय में लगने वाले कम्बोर्ड जो वर्षो पहले पंचायतों के शौचालय निमार्ण पंचायत द्वारा कराया गया था। उसी समय छत्तीसगढ़ रायपुर के कोई सप्लायरों द्वारा जनपद पंचायत केशकाल में लाकर डंप कर पंचायतों से राशी भी वसूला गया तथा कुछ पंचायतों में सामग्री ले जाने का भी जानकारी प्राप्त हुआ है।