दंतेवाड़ा, १५ मार्च। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित लाभार्थियों से मिलकर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में कुआकोंडा मंडल में लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत की गई जिसमें लाभार्थियों से फीडबैक लेकर सरल ऐप में लाभार्थियों का ब्यौरा साझा किया गया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता अमित सिंह भदोरिया,मनोहर सिंह ठाकुर,अनिल श्रीवास्तव ,कल्याण सिंह ठाकुर, श्यामलाल ठाकुर,अनन्त राम ठाकुर,खीरो सिंह ठाकुर ने लाभार्थियों से संपर्क कर उनका फीडबैक लिया। भाजपा कार्यकर्ता अमित भदौरिया ने बताया कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लाभार्थियों से संपर्क कर फीडबैक लिया जा रहा है एवं लाभार्थी केंद्र सरकार की योजना से काफी खुश नजर आ रहे हैं। हर वर्ग के लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की योजना का लाभ मिला है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो या कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीनेशन,हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना का लाभ ले रहा है,उज्वला योजना,स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय योजना,प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि जैसे कई योजना है जिसका लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। लाभाथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी को ही पुनः2024 में विजयी बनाने पूरी तरह से संकल्पित नजर आ रहे है |