जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग हाऊसिंग बोर्ड में चार घरों के ताले टुटा हुआ पाया गया। इन घरों में सामानों की चोरी तो नहीं हुई लेकिन अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, इस घटनाक्रम के बाद हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासियों में दहशत व्याप्त है। बस्तर जिले के हाटकचोरा में स्थित लालबाग हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है क्योंकि बेखौफ होकर चोरों ने एक -एक कर चार घरों के सामने के कुंदें को तोड़ा फिर घर में घुसकर सोने -चांदी जेवरातों की तलाशी ली किंतु किसी प्रकार की सामान चोरी की घटनाएं सामने नहीं आई। इस घटनाक्रम के बाद कोतवाली पुलिस की टीम सुबह पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग किया तो अज्ञात चोर कैमरे में कैद दिखे। पुलिस थाने में इस पर किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं लिखाई गई और पुलिस ने ऐसी घटनाक्रम पर रिपोर्ट लिखना भी गवारा नहीं समझा। इस घटनाक्रम पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासियों में एक -दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।
बस्तर थाना क्षेत्र में स्थित 16 फरवरी को तीन घरों के ताला टुटा था।कलेक्ट्रेट जगदलपुर भू अभिलेख शाखा जगदलपुर में डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रवीण ध्रुव हाऊसिंग बोर्ड एच-14 , अजय साहू क्वाटर नं. एच .11 तथा नरसिंह बघेल जी-14 में अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और लगभग सवा दो लाख रुपए के जेवरात व नकदी पार कर दिया।