मेले के धार्मिक उत्सव की शुरुवात रोके जाने की दी चेतावनी

दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा तहसीलदार को हटाने की मुहिम अब जोर पकड़ते जा रही है जब सेवादारों,उपसरपंच चंदेनार, समरथ सहित तमाम मंदिर समिति से जुड़े लोग लामबंद होकर तहसीलदार को हटाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा सहित राज्य स्तर जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत भी कर दी है ।शिकायत में स्थानीय कार्यकर्ताओ की उपेक्षा का भी आरोप लगाते दुर्व्यवहार किये जाने की भी बात कही है ।शिकायतकर्ताओं ने यह चेतावनी भी दी है कि तहसीलदार को नहीं हटाया जाता है तो आगामी मेले की शुरुवात परंपरा लमहामार, कोडरिमार, चितलमार गौरमार धार्मिक उत्सव को रोक दिया जाएगा ।और इसतरह वर्षो की परंपरा टूटने का भी खतरा है ।संभवतः यह पहला अवसर होगा जब किसी भी अधिकारी के खिलाफ मंदिर के सेवादार और अन्य जुड़े सदस्य आक्रोशित होकर उन्हें हटाये जाने की जिद पर अड़े है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *