जगदलपुर, 08 मार्च। ऑफ इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देश पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटूर में 10 से 13 मार्च तक चार दिवसीय नए फुटबॉल रैफरियों के लिए प्रशिक्षण, फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इन्हें लेवल 8 रैफरी कहा जाता है। बस्तर के रैफरी रुपक मुखर्जी सभी रैफरी की परीक्षा लेंगे। साथ में पुराने जो पहले से रैफरी है उनका अपग्रेड टेस्ट भी लेंगे।
इस कार्यशाला में उच्च रुपक मुखर्जी तकनीक से फुटबॉल के नियमों को बताया जाएगा और नए नियमों की भी जानकारी दी जाएगी। इससे पहले भी रूपक ने तेलांगना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रैफरी ट्रेनिंग दिया था। कुल 45 रेफरी इस कार्यशाला में प्रशि प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 9 मार्च को विजयवाड़ा में रूपक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और कार्यशाला की पूर्व तैयारी करेंगे।