जगदलपुर,08 मार्च। वन मंत्री केदार कश्यप ने नक्सली घटनाओं में लगातार भाजपा नेताओं की हो रही हत्या गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना न हो ये कोशिश रहेगी। टारगेट किलिंग कोई छोटी-बड़ी नहीं होता। सभी एक । बराबर होते हैं। हमारे बड़े नेताओं ने अपनी कुर्बानी दी है। कश्यप ने प्रदेश भाजपा सरकार जनता से जो वादा किया था उसको पूरा कर रहे हैं। मोदीजी की हर गारंटी पूरी होगी। मंत्री केदार कश्यप ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपना कुनबा ही संभाल लें। लोकसभा चुनाव में निश्चित पराजय से भयभीत हो कर वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि बलि का बकरा किसे बनाया जाये। महतारी वंदन और कई योजना जारी करने सहित अग्रिम रणनीति को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये चुनावी रणनीति नहीं है। लोगों को जो वादा किया था, गारंटी दी थी उस संकल्प को पूरा करने तय किया है। चाहे महतारी वंदन हो या किसान भाइयों को 3100 का भुगतान हो। ये संकल्प हम 100 दिनों के अंदर पूरा कर रहे हैं, कांग्रेस तो चुनावी रण से बाहर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर केदार कश्यप ने कहा कि नाराजगी किसके साथ में है, क्या है ?