भानपुरी 02 मार्च.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले के बस्तर विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा संकुल फरसागुड़ा के बच्चों द्वारा गुब्बारा कार बनाया गया। इस वर्ष सरकार के द्वारा विज्ञान दिवस को एक अलग तरीके से मनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें प्रत्येक बच्चों को एक गुब्बारा कार का निर्माण कर उसे ऑनलाईन एंट्री कर फ़ोटो भी अपलोड किया जाना था । बच्चों द्वारा गुब्बारा कार बनाना बड़ी बात नही जबकि हर घर गुब्बारा कार का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों को विज्ञान से जुड़ी जानकारी इसके माध्यम से हो। जानकारी छोटी मगर बहुत महत्वपूर्ण है कि ये कार आखिर चलता क्यों है। विज्ञान दिवस के दिन शिक्षक उमाशंकर साहू द्वारा बच्चों को विज्ञान से जुड़ी रोचक जानकारी भी दिया गया जो बच्चों के काम आए। विज्ञान दिवस के कार्यक्रम में प्रशांत देवांगन प्रधान अध्यापक,संजीव शर्मा संकुल समन्वयक,उमाशंकर साहू,पदमा बंछोर,स्मिता टोप्पो उपस्थित रही।