भानपुरी, 02 मार्च । पूर्व विधायक व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित दो विधानसभा क्षेत्रों नारायणपुर तथा कोण्डागांव विधानसभा का समन्वयक बनाया गया है। शुक्रवार को इस आशय का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है। वर्तमान में बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दीपक बैज सांसद हैं। श्री बैज पीसीसी अध्यक्ष भी हैं। चंदन कश्यप कद्दावर आदिवासी नेता के रूप मे उभरें है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कद्दावर मंत्री केदार कश्यप को हरा कर विधायक निर्वाचित हुए थे। श्री चंदन कश्यप ने नवीन दायित्व के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।