कोंडागांव ।/ विजिबल पुलिसिंग के उद्देश्य से कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने आधी रात के 12 बजे कोण्डागांव की सड़कों पर किया गस्त। आने वाले समय मे लोकसभा के मद्देनज़र एवं कोंडागांव शहर मे चोरीयो की वारदात पर अंकुश लगाने कॉम्बिंग पेट्रोलिंग करते पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने कोण्डागांव के लॉज, होटल, रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे मे समझाइस देते आगामी समय मे इस प्रकार की गलतियों की पुनरावित्ती न होने की नसीहत भी दी। इसके साथ ही फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षित भय मुक्त वातावरण का संदेश दिया। कॉम्बिंग पेट्रोलिंग के दौरान उनके साथ एसडीओपी कोण्डागांव निमीतेश सिंह परिहार, डीएसपी सतीश भार्गव, थाना प्रभारी प्रहलाद यादव एवं कोतवाली पुलिस मौजूद रहीं।