‘रामायण’ में होंगे सनी देओल, फिल्म की शूटिंग पर दिया ये खास अपडेट, कहा- ‘अभी काफी समय है’

नितेश तिवारी की 'रामायण' इन दिनों अपनी कास्टिंग को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। जहां रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी। वहीं, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लक्ष्मण और हनुमान के किरदार को लेकर भी चर्चा है कि कौन ये रोल निभाने वाला है। हाल ही में रवि दुबे ने खुलासा किया था कि वो 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जी हां, सनी देओल भी 'रामायण' का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बात का खुलासा हो गया है। 'गदर' फेम सनी देओल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

सनी देओल होंगे रामायण में

रणबीर कपूर ने हाल ही में बताया था कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के दो पार्ट होंगे। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिनके बारे में अफवाह थी कि वो फिल्म में हनुमान बनेंगे। अब उन्होंने फिल्म में अपने रोल को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सनी ने फिल्म का हिस्सा बनने और शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, 'रामायण भी हॉलीवुड फिल्म अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स की तरह एक बड़े बजट की फिल्म है। लेखक और निर्देशक इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि किसे किस तरह की भूमिका दी जानी चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं।' साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे या नहीं।

रणबीर कपूर ने दिया खास अपडेट

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने की खबर देते हुए कहा, 'इसके दो भाग हैं। मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही भाग 2 की शूटिंग करूंगा। इस कहानी का हिस्सा बनने और राम की भूमिका निभाने के लिए मैं निर्माताओं का बहुत आभारी हूं। यह मेरे सपने जैसा है।' फिल्म 'रामायण' की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन निर्माताओं ने घोषणा की है कि पहला भाग 2026 में दिवाली के मौके पर और दूसरा 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *