ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट से पहले लगी चोट, गाबा में 2021 की यादें फिर ताजगी से आईं

एडिलेड टेस्ट में 10 विकेटों से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया फिलहाल ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारों में जुट गई है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए तैयारियां कर रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस दौरान बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखें. हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत को चोट लग गई. ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए तैयारी करते समय पंत चोटिल हो बैठे. आइए जानते हैं कि पंत को चोट लगने के बाद क्या हुआ ?

ऋषभ पंत ने रोक दी प्रैक्टिस

बता दें कि ऋषभ पंत को नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु बॉलिंग कर रहे थे. रघु पंत को साइडआर्म (क्रिकेट उपकरण) से बॉलिंग कराते हुए अभ्यास में मदद कर रहे थे. बॉल सीधे उनके हेलमेट पर टकराई. तब ही पंत को चोट लग गई. चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बैटिंग प्रैक्टिस रोक दी. इसके बाद रघु के अलावा मेडिकल स्टाफ के एक मेंबर, भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशट उनके पास आ गए. पंत की जांच की गई. हालांकि ऋषभ पंत अब बिलकुल ठीक है. उन्हें मामूली सी चोट लगी थी. कुछ समय बाद ही पंत ने दोबारा प्रैक्टिस शुरु कर दी.

गाबा में टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं पंत

ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होगी. इसी मैदान पर साल 2021 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में मात दे चुकी है. तब ऋषभ पंत टीम इंडया के नए हीरो बनकर उभरे थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन और दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे. वहीं मैच जीतने के लिए उसे दूसरी पारी में 328 रनों का टारगेट मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर कंगारू टीम से मैच छीन लिया था. उनके बल्ले से विजयी चौका भी निकला था.

इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं पंत

ऋषभ पंत मौजूदा सीरीज में अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. पर्थ टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा था. जबकि एडिलेड टेस्ट में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 37 और दूसरी पारी में एक रन बनाया. वहीं एडिलेड में भी वे फ्लॉप रहे. पिंक बॉल टेस्ट में ऋषभ ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे. दूसरी पारी ने वे 28 रनों पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *