पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव केजरीवाल के खिलाफ उतारने की तैयारी

नई दिल्ली । दिल्ली में अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्व सीएम केजरीवाल के खिलाफ बड़ी रणनीति तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है। जानकारी के मुताबिक, संसद सत्र के बाद बीजेपी दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि आम आदमीं पार्टी के कुछ विधायक और पार्षद बीजेपी के संपर्क में हैं यानी आने वाले दिनों में दिल्ली में बड़ी सियासी लड़ाई देखने को मिल सकती है। इसके अलावा खबर है कि बीजेपी के कई बड़े चेहरे भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, कस्तूरबा गांधी नगर या विश्वास नगर से टिकट चाहते हैं। कैलाश गहलोत, बिजवासन से चुनाव लड़ने के इच्छा जता रहे हैं जबकि बीजेपी उन्हें नजफगढ़ सीट से ही चुनाव लड़ाने के पक्ष में है। रमेश बिधूड़ी कालका सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं पर पार्टी उनको तुगलकाबाद से चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ना चाहती हैं,पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर सीट से टिकट की रेस में शामिल हैं औरदिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मालवीयनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यही नहींमनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन सीट से टिकट मांग रहे हैं तो वहींओम प्रकाश शर्मा को बीजेपी वर्तमान सिटिंग सीट विश्वासनगर से ही उतार सकती है। इसके अलावाविजय गोयल और डॉ हर्षवर्धन भी विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने फिलहान इन नेताओं को लेकर मन नहीं बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *