नरगिस फाखरी ने अपनी बहन से तोड़ा रिश्ता, डबल मर्डर मामले में नाम जुड़ा

'रॉकस्टार' फेम नरगिस फाखरी अपनी बहन आलिया को लेकर इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। नरगिस की बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी फीमेल फ्रेंड अनास्तासिया के मर्डर का आरोप है। मंगलवार को अभिनेत्री की बहन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। आलिया पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी फीमेल फ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है। फिलहाल आलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये खबर सामने आते ही हर तरफ हलचल पैदा हो गई। इस बीच नरगिस फाखरी के अपने बहन आलिया से रिश्ते को लेकर भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

आलिया से 20 साल से कॉन्टैक्ट में नहीं हैं नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी पिछले 20 सालों से अपनी बहन आलिया के संपर्क में नहीं हैं। एक्ट्रेस से जुड़े सोर्स ने इंडिया टुडे को यह जानकारी दी और बताया कि नरगिस अपनी छोटी बहन आलिया से 20 साल से किसी संपर्क में नहीं हैं और ना ही दोनों की बातचीत होती है। हालांकि, उन्हें भी इसकी जानकारी न्यूज के जरिए हुई। दूसरी तरफ नरगिस की मां ने बेटी के खिलाफ लगे आरोपों पर जरूर रिएक्ट किया है।

आलिया पर लगे आरोपों पर उनकी मां की प्रतिक्रिया

नरगिस की मां ने अपनी छोटी बेटी पर लगे आरोपों पर कहा- 'मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या कर सकती है। वो ऐसी इंसान थी जो सबका ख्याल रखती थी। उसने हमेशा सबकी मदद की है।'नरगिस की मां ने आगे ये भी दावा किया कि आलिया ओपिओइड की लत से जूझ रही थी, जो शायद इस घटना की वजह बनी।

आलिया को हो सकती है उम्रकैद की सजा

बता दें नरगिस फाखरी की बहन आलिया पर डबल मर्डर का आरोप है। उन पर एक दो मंजिला गैराज में आग लगाकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी फीमेल फ्रेंड अनास्तासिया को मारने का आरोप लगा है। ये घटना न्यूयॉर्क के क्वींस में हुई, जिसमें एडवर्ड और उनकी दोस्त अनास्तासिया बुरी तरह झुलस गए। आलिया पर पहली डिग्री में हत्या और दूसरी में हत्या के चार मामलों में आरोप लगे हैं। उन पर ग्रैंड जूरी ने आगजनी के भी आरोप लगाए हैं। वकील का कहना है कि अगर आलिया इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें 9 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *