दंतेवाड़ा २४ मार्च। AM/NS इंडिया कंपनी के प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत् सीएसआर टीम किरंदुल द्वारा दंतेवाड़ा के पाधापुर ग्राम पंचायत में मुफ़्त मोबाइल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की बीमारियों का निदान कर मुफ़्त दवाइयों का वितरण किया गया। दंतेवाड़ा में आयोजित इस शिविर का संचालन जिला अस्पताल के डॉक्टर,फार्मासिस्ट और परिचालक की टीम द्वारा किया गया।जहां प्राथमिक उपचार के साथ ही मलेरिया और ब्लड शुगर लेवल की भी निःशुल्क पैथोलॉजिकल जाँच की गई।
एएम/एनएस इंडिया द्वारा आयोजित इस मुफ़्त जांच शिविर में कुल 85 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। AM/NS इंडिया कंपनी के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किये जा रहें हैं जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा, स्पोर्ट्स एवं रोजगार के क्षेत्र शामिल हैं।एएम/एनएस द्वारा किये जा रहें इन सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का मुख्य उद्देश्य स्थानीय आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को प्रत्यक्ष रुप से लाभ पहुंचाना है जिसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ जागरूक एवं सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।