कोण्डागांव .जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय0 अक्षय कुमार भा0पु0से0 के द्वारा अवैध गजा तस्करी करने वालो पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है निर्देश् के पाल्न् मे अति० पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोते व रुपेश कुमार दान्डे के मार्गदर्शन में दिनांक 10/03/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागाव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने गाजा परिवहन करने वाले आरोपी सोनु कुशवाहा जिला कासगंज उत्तर प्रदेश, राहुल देव जाटव न्यू दिल्ली मोहित गुप्ता जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को किया गिरफ्तार।