बीजापुर 11 मार्च . कृषि विभाग एवं चिराग द्वारा ब्लॉक भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत मंगलनार के आश्रित ग्राम ओडसा में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानो को जैविक खेती करने के तरीके और उससे होने वाले आर्थिक और स्वास्थ संबंधी फायदे के बारे में जानकारी दी, पीसीआई इंडिया संस्था के ब्लॉक समन्वयक जुबैर आलम के द्वारा ग्रामीणों को पोषण से संबन्धित जानकारी साझा की गई.
पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह के द्वारा टीबी बीमारी के लक्षण दो सप्ताह से खांसी आना, बार-बार बुखार आना, भूख न लगना, शरीर लगातार कमजोर होना, रात को सोते समय पसीना आना, सीने में दर्द होना, गले में गांठे होना, तथा टीबी के इलाज, और इलाज के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं, और संक्रमित व्यक्ति को क्या-क्या सावधानियां अपनानी चाहिए इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही गांव में टीबी रोग के संभावित 14 मरीजों के सैंपल भी लिए गए।