केसकाल विकासखंड के 14 केंद्रों मैं से 13 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए दो मॉनिटरिंग जांच दल घटित .

केसकाल, 08 मार्च कलेक्टर जिला कोंडागांव के निर्देश पर केसकाल ब्लॉक के कुल 14 हाई सेकेंडरी वा हाई स्कूल केंद्रों में से 13 मैं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संचालित किया जारहे हैं उक्त परीक्षावो के लिए कलेक्टर जिला कोंडागांव के निर्देश पर जिला स्तर मैं कई अधिकारियों के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उसी नोडल अधिकारियो में केसकाल ब्लॉक कुल 13 परीक्षा केन्द्रों के लिए तहसीलदार, बी ई ओ बी आर सी के साथ अन्य एक दल के साथ दो परीक्षावों पर जांच निगरानी दल नियुक्त किया है उपरोक्त जानकारी मीडिया को जांच दल अधिकारी श्री सी एल मंडावी, बी ई ओ वा श्री प्रकाश साहू, बी आर सी केसकाल ने दी है जांच दल अधिकारियो ने कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर राज्य भर में 12वी वा 10वी की बोर्ड परीक्षा दिनांक 01. मार्च 2024 से लेकर 23 मार्च 2024 तक होने के जानकारी के साथ केसकाल ब्लॉकों में सभी सेंटरों में बोर्ड परीक्षा शांति पूर्ण संचालित होने का जानकारी जांच अधिकारियो ने मीडिया को दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *