जगदलपुर 05 मार्च मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज चित्रकोट महोत्सव-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में श्री साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और 340 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप भी उपस्थित थे।