जगदलपुर, 05 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अत्यंत संवेदनशील 60 किलोमीटर दूर एलमागुड़ा गांव में पल्स पोलियो के जगह आइस पैक का पानी चालिस बच्चों को पिलाया गया। कलेक्टर एस हरिश ने उक्त घटना के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए तथा संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए।
कोंटा विकास खंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ रसपाल सुमन ने बताया कि संवेदनशील इलाका एलमागुड़ा में स्वास्थ्य विभाग तथा मितानिन व महिला बाल विकास के कार्यकर्ताओं द्वारा 0 से 5 वर्ष तक चालीस बच्चों को पल्स पोलियों की दवाई पिलाया जाना था, गल्ती से आईसपैक पिलाया गया। कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी नजदीक के चिंतलनार इलाके से स्वास्थ्य विभाग की टीम आई और बच्चों की जांच की गई। डॉ सुमन के अनुसार कुछ बच्चों को उपचार किया गया स्वाथ्य विभाग की टीम अभी भी गांव में तैनात है। स्थिति नियंत्रण में है।