जगदलपुर , 01 मार्च । दो किमी की सड़क चोरी हो गई! ये रोचक मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र के पुतकेल गांव का है। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव से की गई है। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। वहीं, कार्यपालन अभियंता पी. नागेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग की ओर से पुतकेल गांव में जिस जगह पर दो किमी लंबी सड़क को दो वर्ष पहले पूर्ण बताया जा रहाँ है, वहां निर्माण का बोर्ड तो है, पर सड़क गायब है। इसकी जगह दूर तक खेत है, जो बता रहा है कि यह सड़क कभी सड़क का निर्माण हुआ है। बनी ही नहीं। बोर्ड में रायगढ़ के ठेकेदार सजन गुप्ता द्वारा सड़क निर्माण किया जाना दर्शाया गया है पर सड़क के निर्माण संबंधी अन्य जानकारी अधूरी दर्शायी गई है। सरपंच ने बताया कि यहां कभी सड़क बनी नहीं। इसकी शिकायत पीएमजीएसवाई की वेबसाइट पर भी की गई है।