झारखंड में चाकू की नोंक पर युवती से दुष्कर्म, किडनैप कर दिल्ली में 5 लाख में बेचने की कोशिश

झारखंड के दुमका में चाकू की नोंक पर जबरन युवती को उठा कर दुष्कर्म करने के बाद दिल्ली ले जाकर बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने घटना को लेकर हंसडीहा थाना में मामला दर्ज कराई है।

किडनैप कर रातभर दुष्कर्म किया
युवती के अनुसार 7 दिसंबर की शाम वह गांव के एक किराने की दुकान से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बनियारा गांव के ही दूसरे समुदाय के महावीर मरीक एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा और चाकू की नोंक पर उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर हंसडीहा स्टेशन ले गया। लेकिन ट्रेन न मिलने की वजह से उसे वहां से किसी अंजान जगह पर ले गया और पूरे रात उसके साथ दुष्कर्म किया।

पिता ने बेटी को बचाया
अगले दिन आरोपी उसे भागलपुर ले गया और वहां से दिल्ली। दिल्ली पहुंचने के बाद वहां भी दो दिनों तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। पिड़िता के मुताबिक, इसी बीच 11 दिसंबर को आरोपी अपने सहयोगियों के साथ उसे 5 लाख रुपए में बेचने वाला था। आरोपी ने दिल्ली में ही किसी से उसका सौदा भी कर लिया था। उसे बेचने के लिए आरोपी उसे लेकर तय स्थान पर जा ही रहा था कि इसी दौरान उसके पिता उसे ढूंढते हुए दिल्ली पहुंच गए और वह बिकने से बच गई। जिसके बाद उसके पिता उसे वापस लेकर घर लौट आए। घर पहुंचने पर आरोपी के चाचा उसके घर आकर पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी देने लगा। मामलें को लेकर पुलिस ने बीएनएस 64(2)(एम), 62, 46, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *