9वीं से 12वीं…. अर्धवार्षिक परीक्षा खत्म नहीं हुई और प्री-बोर्ड की तैयारी

भोपाल । हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी चल रही हैं। प्री-बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने 15 जनवरी से शुरू होंगी। फिर फरवरी के आखिर में 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा होना है। यानी अगले दो महीने में 20 से 25 दिन मुश्किल से कक्षाएं लग पाएंगी। ऐसे में कोर्स पूरा होने की दिक्कतें रहेंगी।शिक्षा विभाग के भोपाल में बैठे अधिकारी कमरों में ही टाइम टेबल डिसाइड कर लेते हैं। व्यावहारिकता, क्लासरूम और विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों से भी राय-मशविरा नहीं किया जाता। विडंबना यह कि अभी अर्धवार्षिक परीक्षा ही जारी है। प्री-बोर्ड की तैयारी के निर्देश दे रहे हैं। वहीं जनवरी में होने वाली परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन भी जारी हो गया है। अगले दो महीने में मुख्य परीक्षा भी होना है। शिक्षकों के सामने यह परेशानी है कि परीक्षाएं समय पर कराएं, फिर मूल्यांकन करें और परिणाम जारी करें। इस बीच विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा का कोर्स भी पूरा करना है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जो एकेडमिक कैलेंडर जारी हुआ है, उसके अनुसार परीक्षाओं के बीच में सिर्फ एक-एक महीने का अंतर ही नजर आ रहा है।

बोर्ड परीक्षा में ज्यादा दिक्कत
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब सिर्फ मुश्किल से 3 सप्ताह कक्षाएं लग पाएंगी। ऐसे में कोर्स पूरा करने के लिए शिक्षकों को मशक्कत करना तय है। अतिरिक्त कक्षाएं तो लगाना होंगी ही, उसके बावजूद विद्यार्थियों को कठिन परीक्षा से पहले उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने की चुनौती भी रहेगी।

प्री-बोर्ड में  2 विषय के टाइम टेबल में बदलाव
10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा से पहले 15 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इसमें अंग्रेजी और संस्कृत विषय के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। कक्षा 10वीं में 18 जनवरी को संस्कृत के प्रश्न पत्र को 23 जनवरी, इसी प्रकार कक्षा 12वीं में संस्कृत के प्रश्न पत्र 24 जनवरी का समय 11 से 2 बजे के स्थान पर 2से 5 बजे परिवर्तन किया गया है। कक्षा 12वीं के 18 जनवरी को होने वाला अंग्रेजी का प्रश्न पत्र 24 जनवरी की सुबह 11 से 2 बजे रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *