दिल्ली के वसंत कुंज में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 3 की मौत

दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. वसंत कुंज पुलिस ने बताया तड़के 4:45 बजे लोहमोड होटल के पास एक ट्रक और बस के बीच दुर्घटना की कॉल आई थी.

ट्रक-बस टक्कर में दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत
डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने इस घटना को लेकर कहा कि घटनास्थल पर दो महिलाओं और एक पुरुष के शव मिले. तीनों मृतक के अलावा ट्रक ड्राइवर सीट पर फंसा हुआ था, जो गंभीर रूप से घायल था. पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी तौफीक के रूप में हुई है. वहीं मृतकों की पहचान अभिषेक, निधि और कांता देवी के रूप में हुई.

बस के पीछे सामान निकालते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर
डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब तीन लोग बस के पीछे लगे सामान वाले हिस्से से अपना सामान निकाल रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर जांच टीम मौके पर पहुंची और शवों को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. अब इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

तीन लोगों की मौत
दुर्घटना का शिकार हुई बस फिरोजाबाद से कापसहेड़ा जा रही थी. तभी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और घटना में तीन लोगों की जान चली गई. ये हादसा सुबह करीब 5 बजे लोहमोड होटल के पास हुआ. मृतका कांता और निधि दिल्ली के महिपालपुर की रहने वाली थीं. वहीं अभिषेक फर्रुखाबाद का रहने वाला था. इसके अलावा घायल ट्रक ड्राइवर तौफीक की हालात गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *