बच्चों को दवा पिलाने पहुंची महिला एएनएम से दुर्व्यवहार

भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में स्थित नीरजा नगर में पल्स पोलिया अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाने पहुंची महिला एएनएम के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। महिला एएनएम का आरोप है कि एक व्यक्ति शाम के समय पहुंचा जिससे उन्होनें इतना कहा की सुबह से दवाई पिलाने के सभी को बुलाया जा रहा है, और आप शाम को आ रहे है। इस बात को लेकर आया व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की, विवाद के दौरान महिला एएनएम का मोबाइल गिरकर टूट गया। पुलिस के अनुसार कमला नगर, पिपलानी में रहने वाली रीता कौरव (31) ने अपनी शिकायत में बताया की वह स्वास्थ्य विभाग में एएनएम हैं। रविवार को उनकी ड्यूटी पल्स पोलियो अभियान में नीरजा नगर में थी। वे बच्चों को दवाई पिलाने के साथ ही मोहल्ले में घूमकर लोगों को अपने बच्चों को दवाई पिलवाने की भी अपील कर रही थी। शाम को काम का समय समाप्त होने पर जब वह घर जाने की तैयारी कर रही थी, उसी समय इलाके में रहने वाले सुमित घोगरकर अपने बच्चे को दवाई पिलाने पहुंचे। रीता ने उनसे कहा कि सुबह से दवा पिला रहे हैं और लोगों बुला रहे हैं, आप इतनी देर से आ रहे है। उनकी बात सुनते ही सुमित ने उनसे विवाद करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। रीता ने उसके अपशब्द बोले जाने पर विरोध करते हुए ऐसा न कहने को कहा तब विवाद बढ़ गया। इस बीच एएनएम का मोबाइल नीचे गिरकर टूट गया। बाद में थाने पहुंची महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *