खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर 4 साल के मासूम की डूबने से मौत

भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में खेलते समय 4 साल के मासूम की घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूबकर मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से रायसेन के रहने वाले शिशुपाल फिलहाल बिलखिरिया इलाके की आदमपुर छावनी में झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहते हुए मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। उनकी झुग्गी के पास निकली नहर के किनारे एक गड्डा है, जिसमें नहर का पानी भरा रहता है। यहॉ रहने वाले लोग इस गड्ढे में नहाने के लिए भी जाते हैं, वहीं बच्चे भी गड्ढे के आसपास खेलते रहते हैं।

बच्चों के शोर मचाने की आवाजे सुनकर परिजन वहॉ पहुंचे

मोहल्ले के कुछ बच्चे गड्ढे में नहा रहे थे, उसी दौरान उनका बेटा शिशुपाल भी बच्चों को मस्ती करते देख वहां चला गया। खेलते हुए वो पानी में जा गिरा। बच्चों के शोर मचाने की आवाजे सुनकर परिजन वहॉ पहुंचे और उसे पानी से निकालकी इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद रात करीब 8 बजे लक्ष्य की मौत हो गई।  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *