राम भक्तों के लिए खुशखबरी, फरवरी में करें प्रभु राम और इन मंदिरों का दर्शन!

अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर तेजी से बन रहा है. मंदिर का निर्माण इस कदर किया जा रहा है. यह साल 2025 तक संपूर्ण मंदिर को बना लिया जाए. इसको लेकर निर्माण कार्य में लगी संस्थाएं तीव्र गति के साथ मंदिर को पूरा भी कर रही है. इसी बीच अयोध्या राम मंदिर से एक बड़ी खबर राम भक्तों के लिए निकलकर सामने आई है.

यहां राम भक्त बीते 22 जनवरी को प्रभु राम के मंदिर में विराजमान हुए थे. प्रभु राम के विराजमान होने को लगभग 1 साल पूरा होने वाला है. यह साल 2025 के फरवरी माह में राम भक्त प्रभु राम के साथ-साथ सप्त मंदिर के अलावा कुबेर टीले का भी दर्शन कर सकेंगे .

भक्त लाखों की संख्या में प्रतिदिन करते थे दर्शन
राम मंदिर परिसर में केवल राम भक्त लाखों की संख्या में प्रतिदिन दर्शन करते थे. लेकिन, अब फरवरी 2025 में राम मंदिर में स्थित सभी सप्त मंदिर के साथ कुबेर टीले का भी दर्शन कर सकेंगे. हालांकि आपको बताते चलें. हर राम भक्त के मन में इच्छा होती है. वह परिसर में बन रहे. हर एक मंदिर का दर्शन पूजन कर सके. उनकी मनसा अनुरूप राम मंदिर ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला राम भक्तों के हित में लिया है.

सप्त मंदिरों का निर्माण फरवरी
अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर परिसर में बनने वाले सप्त मंदिरों का निर्माण भी साल 2025 के फरवरी माह में पूरा हो जाएगा. इसके बाद राम भक्त राम मंदिर के साथ-साथ सप्त मंदिर के भी दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा कुबेर टीले पर स्थित जटायु के दर्शन भी राम भक्त फरवरी में कर सकेंगे. इसको लेकर बैठक में फैसला भी कर लिया गया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *