पटना में छात्रा का किडनैप, जाम में फंसी कार से छात्रा ने भागकर जान बचाई

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े छात्रा को किडनैप कर लिया. पता पूछने के बहाने बदमाश उसे कार में डालकर ले जाने लगे. सड़क जाम में बदमाशों की कार फंस गई. मौका पाकर छात्रा कार से निकल कर भाग गई. उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मामला सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. घटना की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना पटना के थाना बिहटा इलाके की बताई जा रही है. यहां कार पर सवार बदमाशों ने एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया. लेकिन, कार के जाम में फंस जाने के कारण छात्रा किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल भागी. थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है. इलाके के CCTV कैमरों की जांच की जा रही है.

कार सवार अपराधियों ने किया अपहरण
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के बिहटा इलाके में शनिवार को कार सवार अपराधियों ने बिहटा के जिनपुरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास से एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया. घटना के बाद अपराधी छात्रा को लेकर भागने लगे. लेकिन भागने के दौरान ही उनकी कार बिहटा में लगे ट्रैफिक जाम में फंस गई, जिसके बाद छात्रा मौके का फायदा उठाकर कार से उतरकर किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंची.

छात्रा ने जाम में फंसी कार से भागकर बचाई अपनी जान
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, छात्रा सुबह जिनपुरा रोड स्थित अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी. तभी बीच रास्ते में पता पूछने के बहाने कार सवार अपराधियों ने छात्रा को रोक लिया और जबरन कार में बैठाकर भागने लगे. इसी दौरान अपराधियों की कार बिहटा के ही राघोपुर बाजार समिति के पास सड़क जाम में फंस गयी, जिसके बाद छात्रा ने मौके का फायदा उठाया और कार का गेट खोल भागने में सफल हो गई. इधर घटना के बाद परिजनों ने थाना पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *