सचिन तेंदुलकर ने बुमराह के बारे में पार्थिव पटेल से पूछा था यह सवाल

जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. पूरी दुनिया में अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को चित करने वाले जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन के साथ ही धमाकेदार प्रदर्शन से भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे बॉलिंग में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुमराह की तलाश किसने की थी. बुमराह की खोज करने में न्यूजीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर का हाथ है.

जॉन राइट ने की थी जसप्रीत बुमराह की खोज

जसप्रीत बुमराह की खीज का पूरा क्रेडिट जॉन राइट को जाता है. न्यूजीलैंड का यह पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया का पूर्व हेड कोच रह चुका है. वहीं जॉन ने IPL में मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दी है. तब ही अहमदाबाद में जॉन ने बुमराह को देखा था और वे उनकी बॉलिंग से खासे प्रभावित हुए थे.

मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा

जॉन राइट ने ‘द टाइम्स’ संग बातचीत में बुमराह को लेकर बताया कि, ‘मैं अहमदाबाद में था, घरेलू टी20 प्रतियोगिता की स्काउटिंग कर रहा था और मैं गुजरात को मुंबई के साथ खेलते हुए देख रहा था और मैंने देखा कि यह बच्चा (जसप्रीत बुमराह) एक असामान्य एक्शन के साथ दौड़ रहा था और लगातार 12 यॉर्कर फेंकने की कोशिश कर रहा था. मैंने सोचा, ‘खूनी बकवास, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. और वह बहुत तेज था.’

सचिन ने बुमराह के बारे में पूछी थी ये बात

जॉन ने आगे बताया कि, ‘तो मैं पार्थिव पटेल के पास गया, जिन्हें मैं भारत के कोच के रूप में अपने समय से जानता था, और मैंने कहा, ‘वह कौन है?’ पार्थिव ने कहा, ‘वह बूम है.’ फिर इसके बाद IPL की नीलामी हुई. बुमराह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और पहले सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन साल 2014 से वे नियमित रूप से (MI) का हिस्सा है. इस दौरान मुंबई इंडियंस के नेट्स पर बुमराह को देखकर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी इंप्रेस हो गए थे. सचिन तेंदुलकर ने जॉन राइट से पूछा था कि यह बच्चा कौन है. बता दें कि सचिन मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं. वहीं वे मेंटोर के रुप में भी इस फ्रेंचाइजी में नजर आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *