शादी के जश्न में छाया सन्नाटा, बदमाशों ने दूल्हे के रिश्तेदार से छीना डेढ़ लाख का बैग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लुटेरे इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने बारात के हुजूम के बीच ही लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने चंद मिनटों में दूल्हे के रिश्तेदार के हाथों से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. लूट की यह पूरी घटना शादी में वीडियोग्राफी कर रहे शख्स के कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपियों की पहचान के साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

शिवपुरी जिले के बैराड़ से सुदेश सिंह सिकरवार की बारात ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र के वृंदावन गार्डन में पहुंचनी थी. रात को दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला. लगभग रात 9:45 बजे बारात पेट्रोल पंप से वृंदावन गार्डन के लिए रवाना हुई. बाराती नाचते हुए चल रहे थे. दूल्हे सुदेश की बहन के ससुर रायसिंह भदौरिया भी बारात के हुजूम में चल रहे थे. रायसिंह के पास डेढ़ लाख रुपए की नकदी से भरा हुआ एक बैग था, उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे.

रायसिंह बैग को कंधे पर टांगकर बारात के साथ चल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहा से गुजरे. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर रायसिंह के कंधे से बैग छीन लिया. वह बैग छीनकर बाइक से भाग निकले. वारदात के बाद बारात में हंगामा खड़ा हो गया, जिसके बाद बारात से कुछ लोग पुरानी छावनी थाना पहुंचे और पुलिस से लूटकांड की शिकायत की. दूल्हे के पिता निरंजन सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि लूट की घटना बारात में डांस का वीडियो बना रहे एक मेहमान के मोबाइल में कैद हो गई.

कैमरे में कैद हुई वारदात
वीडियो में बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर भागते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, वीडियो फुटेज धुंधली हैं. यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है. बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने टोपी लगाई हुई थी. वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की पहचान में जुट गई है ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *