दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक सीजी 04-एलएम 1711 वाहन चालक रंजीत नाग केशलूर निवासी से 6 लाख रुपये बरामद किया ।चालक ने इस रुपये के विषय में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाने की स्थिति में मामला बनाया गया ।बताना जरूरी है इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही अन्य राज्यों की सीमा पार करती है लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग के नाके पर जिला और सशस्त्र बल के जवान दिनरात चेकिंग कर रहे हैं ।