दंतेवाड़ा, 02 अप्रैल। अपने निरंतर प्रवास की कड़ी में भाजपा के जमीनी नेता नंदलाल कुआकोंडा के गढ़मीरी पहुचे । जहां चाय पे चर्चा करते जनता को क्षेत्र विकास के मोदी को फिर से एक बार देश का प्रधानमंत्री चुनने की बात कहते डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए ।उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ का सीधा लाभ हुआ ।प्रत्येक परिवार को भाजपा की योजना का लाभ मिल रहा ।उज्ज्वला गैस, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, हर घर नल-बिजली, महतारी वंदन योजना में सालाना बारह हजार रुपये, राम मंदिर का निर्माण सहित तमाम अनगिनत कार्य हुए हैं और चल भी रहे है ।कोविड काल में सरकार ने विश्व स्तर में अपनी साख बनाई ।भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां जमीन का कार्यकर्ता शिखर पर पहुचता है ।आज देश की राष्ट्रपति दलित महिला सर्वोच्च पद पर है ।ऐसे अनेक उदाहरण है जहां भाजपा कसौटी पर खरी उतरी है ।