जगदलपुर, सिन्धी समाज भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम 9 व 10 अप्रेल को होना है.श्री गुरु सँगत गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर दास भोजवानी ने जानकारी दी झूलेलाल महोत्सव 2024 का कार्यक्रम 4 अप्रेल सुबह 10 बजे सिंधी गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ पाठ साहिब शुभारंभ किया जाना है, 9 अप्रेल मंगलवार को सिंधु भवन में शाम 7 बजे से भजन संध्या धीरज एवम सक्षम कटारिया द्वारा पेश किया जाना है, भक्ति संगीत पश्चात भोजन प्रसाद वितरण होगा. श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया 10 अप्रेल झूलेलाल महोत्सव 2024 के दिन सिंधी समाज के सभी सदस्यों के अपने प्रतिष्ठान बंद कर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर शोभा बढाएंगे. गुरुद्वारा कमेटी सचिव संतोष बसरानी ने बताया 10 अप्रेल को श्री झूलेलाल जन्मोत्सव 2024 को मनाया जाएगा इस दिन विशेष बात यह है कि 10 अप्रेल 1967 में संविधान में सिंधी भाषा को शामिल किया गया रहा जिसे सिंधियत दिवस के रूप में मनाते आए है, 10 अप्रेल की सुबह 9 बजे बाईक रैली सिंधी गुरुद्वारा से निकाल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुवे गुरुद्वारा पहुचेंगे, सुबह 10 बजे गुरुद्वारा में भक्ति संगीत होगा, श्री गुरुग्रंथ पाठ साहिब समाप्ति, भोग साहिब, प्रसाद वितरण होगा उसके पश्चात दोपहर 2 बजे से सिंधु भवन में आम लंगर होगा, सिंधी गुरुद्वारा में शाम 5 बजे से बहराणा साहिब पूजा अर्चना की जाएगी, सन्ध्या 6 बजे सिंधी गुरुद्वारा से झूलेलाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो झूलेलाल मार्ग से होते हुवे, कोतवाली चौक, मैन रोड, गोलबाजार चौक, सिरहासार, बलिराम कश्यप चौक से महादेव घाट पहुँचकर पल्लव गया जाएगा साथ ही बहराणा साहिब ज्योत विसर्जन किया जाना है, उसके पश्चात सिंधु भवन में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी.